- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवविाहिता ने पति, सास व ससुर पर...
Panna News: नवविाहिता ने पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताड़ना के लगाए आरोप, मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच कार्यवाही

- नवविाहिता ने पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताडऩा के लगाए आरोप
- मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच कार्यवाही
Panna News: पन्ना शहर के मठ्या तालाब में निवासरत एक नविवाहिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पन्ना में पुलिस द्वारा महिला को दहेज के लिए प्रताडित किए जाने का मामला दर्ज किया है। फरियादिया श्रीमती अर्चना द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों सास केतकी द्विवेदी, ससुर राजाभईया द्विवेदी व पति सुधर्म द्विवेदी निवासी मठ्या तालाब के पास टिकुरिया मोहल्ला के विरूद्ध बीएनएस की धारा ८५, ११८(१), ३(५) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह १२ जून २०२३ को हुआ था। विवाह के दौरान उसके पिता द्वारा अपने सामथ्र्य के अनुसार दान-दहेज दिया गया था परंतु विवाह होने के बाद उसके पति, सास व ससुर चारपहिया वाहन की मांग करते हुए उसे परेशान करने लगे। उसकी ०६ माह की छोटी बच्ची है।
दिनांक २७ अप्रैल की बात है वह खाना बना रही थी उसी दौरान उसकी सास केतकी ने कढाई में खौलता हुआ गर्म तेल उसके हांथ में डाल दिया जिससे उसका हांथ झुलस गया था। जिसकी जानकारी उसके द्वारा अपने पिता को दी गई थी तो २८ अप्रैल को उसके पिता उससे मिलने आये परंतु सास व घर के लोगों द्वारा पिता को उससे मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद २९ अप्रैल को सास द्वारा गिलास में फिनायल मिला जैसा कुछ पदार्थ पिला दिया और उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते वह निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुई है। घटना को लेकर महिला के पिता संतोष दीक्षित निवासी बृजपुर द्वारा भी घटना के संबध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा गया था। पुलिस द्वारा मामले की प्राथमिक जांच करते हुए आरोपीगणों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   1 May 2025 5:35 PM IST