Panna News: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के इको क्लब की नई पहल, पेड़ों पर लगायें क्यूआर कोड, संग्रहित रखेंगे पूरी जानकारी

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के इको क्लब की नई पहल, पेड़ों पर लगायें क्यूआर कोड, संग्रहित रखेंगे पूरी जानकारी
  • पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के इको क्लब की नई पहल
  • पेड़ों पर लगायें क्यूआर कोड
  • संग्रहित रखेंगे पूरी जानकारी

Panna News: पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के प्राचार्य अमित दहिया के मार्गदर्शन मतें एक नवाचारी पहल शुरू की गई है। इस पहल के अंतर्गत विद्यालय परिसर में लगे पेड़ों पर क्यूआर कोड क्यू आर कोड लगाए गए जो छात्रों और आगंतुकों को उन पेड़ों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इन पेडोंं पर क्यूआर कोड लगाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना तथा तकनीक का उपयोग करके पर्यावरण शिक्षा को रोचक और सुलभ बनाना है।

इसके कोड के माध्यम से विद्यार्थी पेड़ों की पहचान तथा उनके औषधीय गुण, पारिस्थितिक महत्व और संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है विद्यालय में लगे प्रत्येक पेड पर विद्यार्थियों द्वारा एक यूनिक क्यूआर कोड लगाया गया जिसे स्कैन करने पर उस पेड़ का नाम, वैज्ञानिक नाम, उपयोग व अन्य रोचक तथ्य दिखाई देते हैं। इस प्रोजेक्ट में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पहल न केवल छात्रों के लिए शैक्षिक है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इको क्लब इस तरह की रचनात्मक गतिविधियोंं के माध्यम से युवाओं को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने में सफल हो रहा है। इस पहल में विद्यालय के जीवविज्ञान के शिक्षक क्षितिज चौधरी का योगदान सराहनीय रहा।

Created On :   1 May 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story