Panna News: विद्युत सुधार के लिए विद्युत पोल पर चढे युवक की करण्ट लगने से दर्दनाक मौत

विद्युत सुधार के लिए विद्युत पोल पर चढे युवक की करण्ट लगने से दर्दनाक मौत
  • विद्युत सुधार के लिए विद्युत पोल पर चढे युवक की करण्ट लगने से दर्दनाक मौत
  • लाईनमैन के कहने पर सुधार के लिए खम्भे में मृतक के चढने की सामने आई जानकारी

Panna News: पन्ना जिले के अजयगढ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बीहर सरवरिया में दर्दनाक हादसा सामने आया है। बीहर सरवरिया गांव में विद्युत लाईन के सुधार कार्य के लिए विद्युत पोल में चढे एक २९ वर्षीय युवक की हाई वोल्टेज लाईन के करण्ट से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर अजयगढ थाना पुलिस द्वारा मृतक के शव को घटना स्थल से अजयगढ लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया तथा मृतक के शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। अजयगढ थाना प्रभारी निरीक्षक बखत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसा कैसे हुआ और इसमें क्या लापरवाही रही और इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है इसकी स्थिति जांच से ही स्पष्ट हो सकेगी।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतक जीतेन्द्र पटेल पिता रामकेश पटेल उम्र लगभग २९ वर्ष की हुई मौत के संबध में उसके परिजन जयहिन्द पटेल ने बताया कि मृतक जीतेन्द्र पटेल चक्की चलाने का कार्य करता था कभी-कभी बिजली सुधारने का कार्य भी कर लेता था। आज ०१ मई को सुबह लगभग ०७ बजे विद्युत की लाईन खराब थी जिस पर लाईनमैन प्रताप पटेल आया और उसके द्वारा मृतक जीतेन्द्र को विद्युत ट्रांसफारमर के खम्भे का जम्फर खराब हो गया है और उसका सुधार करना है कि जानकारी देते हुए बताया कि उसके लाईन बंद करवा दी है। जिसके बाद मृतक जीतेन्द्र पटेल बिफ्रिक होकर जम्फर को सुधारने के लिए खम्भे के ऊपर चढ गया और जम्फर सुधार ही रहा था कि हाई वोल्टेज लाईन की चपेट में आ गया और वहीं पर ही खम्भे में चढे हुए स्थिति में उसकी मौत हो गई घटना के बाद मृतक के जीवित होने की उम्मीद के साथ उसे अजयगढ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा उसके मृत होने की अधिकारिक रूप से पुष्टि की गई। बहरहाल जिस तरह से यह हादसा सामने आया उसमें एक अपरिपक्व युवक जो कि विद्युत विभाग का कर्मचारी भी नहीं था उससे हाई वेाल्टेज लाईन जैसे स्थल में जोखिम भरा काम लाईनमैन द्वारा करवाये जाने को लेकर बडे सवाल खडे हो रहे हैं वहीं दूसरी बात यह भी कही जा रही है कि जब लाईन ेंमें सुधार कार्य किया जाना था तो ऐसे में विद्युत का प्रवाह बंद किए जाने को लेकर जो निर्धारित प्रक्रिया है उसका किस तरह से पालन किया गया। वहीं इस पूरी घटना पर पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिससे पूरे घटनाक्रम का सच सामने आयेगा। ग्राम बीहर सरवरिया में हुए इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Created On :   2 May 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story