Panna News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नए संशोधन 15 मई से होंगे प्रभावी, न्यूनतम 11 और अधिकतम 200 जोडो का हो सकेगा सामूहिक विवाह

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नए संशोधन 15 मई से होंगे प्रभावी, न्यूनतम 11 और अधिकतम 200 जोडो का हो सकेगा सामूहिक विवाह
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नए संशोधन 15 मई से होंगे प्रभावी
  • न्यूनतम 11 और अधिकतम 200 जोडो का हो सकेगा सामूहिक विवाह

Panna News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में किए गए संशोधन 15 मई 2025 से प्रभावी होंगे। नए संशोधन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के लिए चार तिथियां बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया एवं तुलसी विवाह देवउठनी ग्यारस, एक अन्य तिथि विभाग के अनुसार निर्धारित की जा सकती हैं। योजना के अंतर्गत अब सामूहिक विवाह इन्हीं तिथियों में आयोजित होंगे। जिन्हें योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की दृष्टि से योजना की तिथियों का निर्धारण किया गया है। साथ ही सामूहिक विवाह समारोह में जोडों की न्यूनतम संख्या 11 तथा अधिकतम 200 निर्धारित की गई है। योजना का लाभ प्राप्त करने की अन्य शर्तें पूर्ववत ही रखी गयी हैं। योजना के तहत 49 हजार रूपये सीधे वधु के खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं तथा ०6 हजार रूपए की राशि आयोजनकर्ताओं को व्यवस्थाओं के लिए दिया जाता है।

Created On :   2 May 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story