- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ पुलिस ने ईनामी स्थाई वारंटी...
Panna News: अजयगढ पुलिस ने ईनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

- अजयगढ पुलिस ने ईनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
- सलेहा थाना पुलिस ने भी पकडा स्थाई वारंटी
Panna News: जिले में पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी एवं पांच-पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के संबध में पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकरण क्रमांक २०५/१६ में आठ वर्ष से फरार चल रहे अस्थाई वारंटी बिन्दु उर्फ रतन सिंह के अहमदाबाद गुजरात में होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना प्रभारी अजयगढ बखत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही की गई और पुलिस की टीम अहमदाबाद गुजरात पहुंची जहां से स्थाई वारंटी बिन्दु उर्फ रतन सिंह पिता काला सिंह निवासी छठवां मील अजयगढ थाना अजयगढ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पकडे गये स्थाई वारंटी को पन्ना लाकर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही प्रधान आरक्षक खेमचंद्र राय, आरक्षक रामनरेश गुप्ता व सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।
सलेहा थाना पुलिस ने भी पकडा स्थाई वारंटी
सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सडक र्दुघटना के मामले में फरार स्थाई वारंटी की एक वर्ष से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी सलेहा भानू प्रताप सिंह को मुखबिर द्वारा आरोपी राजकुमार उर्फ कज्जू व्यास के ग्राम गढ़ा थाना बमीठा में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम गढ़ा थाना बमीठा रवाना होकर उपरोक्त स्थाई वारंटी राजकुमार उर्फ कज्जु व्यास पिता हल्के व्यास उम्र 30 वर्ष निवासी तल्ली थाना पवई को दिनांक ३० अप्रैल २०२५ को ग्राम गढ़ा थाना बमीठा जिला छतरपुर से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक भैयामन, आरक्षक बबलू पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   2 May 2025 2:50 PM IST