- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- इटवाकलां में विधिक साक्षरता शिविर...
Panna News: इटवाकलां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा
- इटवाकलां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
Panna News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में गत गुरूवार को ग्राम पंचायत इटवाकलां में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। इस मौके पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों को विधिक साक्षरता शिविरों की उपयोगिता व महत्व की जानकारी प्रदान कर प्राधिकरण द्वारा संचालित नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में अवगत कराया गया। सचिव ने ग्रामवासियोंं को नि:शुल्क अधिवक्ता सेवा उपलब्ध कराने की पात्रता व प्रक्रिया की जानकारी भी दी। साथ ही शासकीय योजनाओं व शासन की सुविधाओं का लाभ उचित माध्यम से प्राप्त न होने पर अनिवार्य रूप से प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने पॉक्सो अधिनियम, दहेज प्रतिषेध एवं घरेलू हिंसा अधिनियम तथा अपराध पीडित प्रतिकर योजना की जानकारी प्रदान की। शशांक चतुर्वेदी एवं रोहित नायक द्वारा लीगल एड डिफेंस काउसिंल प्रक्रिया के विषय के बारे में बताया गया। शिविर में सचिव गनेश प्रसाद कुशवाहा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Created On :   5 July 2025 3:42 PM IST