- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विपणन संघ का गोदाम परिसर दलदल में...
Panna News: विपणन संघ का गोदाम परिसर दलदल में हुआ तब्दील, फर्शीकरण नहीं होने से बरसात में हर साल बद्तर हो जाती है स्थिति

- विपणन संघ का गोदाम परिसर दलदल में हुआ तब्दील
- फर्शीकरण नहीं होने से बरसात में हर साल बद्तर हो जाती है स्थिति
- खाद खरीदने के लिए आने वाले किसान के साथ ही कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारी और आमजन परेशान
Panna News: विपणन संघ जिसका मुख्य कार्य जिले भर में किसानों को खाद का विक्रय करना है और खाद विक्रय के लिए पन्ना जिले में विपणन संघ के आधा दर्जन डबल लॉक सेन्टर है इन डबल लॉक सेन्टरों के गोदामों में खाद का भंडारण कर किसानों को खाद की आपूर्ति की जाती है इसके साथ ही साथ विपणन संघ द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहंू, चना सरसों, मूंग आदि का क्रय भी समितियों के माध्यम से कराया जाता है जिसके चलते हजारों की संख्या में किसान खाद आदि का क्रय करने के लिए विपणन संघ के डबल लॉक सेन्टरों में पहुंचते हैं विपणन संघों के डबल लॉक सेन्टरों गोदामों को बने हुए कई साल हो चुके है किन्तु विपणन संघ के गोदामों व डबल लॉक सेन्टरों में की बुनियादी व्यवस्थाओं का अभाव देखा जा सकता है जिले में जो विपणन संघ के डबल लॉक सेन्टर है उन डबल लॉक सेन्टरों तक ट्रकों के माध्यम से खाद पहुंचती है और जब खाद का वितरण होता है तो हजारों की संख्या में किसानो की मौजूदगी होती है जिसके चलते डबल लॉक सेन्टरों के परिसरों मैदान का क्षेत्र काफी बडा है किन्तु विपणन संघ के परिसरों की स्थिति काफी साल हो जाने के बाद भी यह है कि विपणन संघ के डबल लॉक सेन्टरों का परिसर में अभी तक फर्शीकरण कार्य नहीं हुआ है।
फर्शीकरण कार्य नहीं होने के चलते जैसे ही और जब भी बरसात होती है परिसर पानी की वजह से दलदल में तब्दील हो जाते है जिला मुख्यालय पन्ना इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थिति जिला विपणन संघ के मुख्य कार्यालय से लेकर अजयगढ मुख्य सडक़ मार्ग तक विपणन संघ का जो परिसर क्षेत्र है वह पूरा क्षेत्र मिट्टी युक्त कच्चा क्षेत्र है और बरसात होने के बाद स्थिति यह हो गई है कि विशाल परिसर क्षेत्र दलदल में तब्दील हो चुका है। स्थिति यह हो गई है कि यहां पर दो पहिया वाहन को चलाते हुए कार्यालय तक पहुंचने के दौरान दलदल हो चुकी मिट्टी में गिरकर कब कोई दुर्घटनाग्रस्त हो जाये कहा नहीं जा सकता पहुंचने वाले किसान भी मैदान परिसर के दलदल में बदल जाने से परेशान हो रहे है। खाद को ले जाने के लिए किसान आटो इत्यादि करते है साथ ही ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से खाद यहां से ले जाई जाती है जिसके चलते वाहनों की आवाजाही से मिट्टी और दलदल का पूरा मैदान भी उबड़-खाबड हो चुका है जिसकेे चलते बरसात के बाद भी आवाजाही के दौरान लोगों तथा किसानों को परेशानी का सामना करना पडता है।
गोदाम और शेड तक जाने का रास्ता दलदल में बदला
जिला मुख्यालय स्थित विपणन संघ परिसर के अंदर गोदाम तक पहुंचने के लिए रास्ते का निर्माण भी नहीं हुआ है मैदान ही गोदाम और कार्यालय तक जाने का रास्ता है जो कि बरसात में दलदल में बदल जाता है और आम दिनों में भी ऊबड़ खाबड़ स्थित गड्ढों से युक्त बना रहता है हाल में ही विपणन संघ द्वारा आने वाले किसानों की बैठक की गई है जो टीन शेड प्रतिक्षालय बनाया गया है वहां तक पहुंचने का रास्ता भी यही ऊबड़ खाबड़ दलददल वाला मैदान है।
परिसरों के फर्शीकरण को लेकर उदासीनता
पन्ना जिले में विपणन संघ के कुल ०७ डबल लॉक सेन्टर किसानों को खाद वितरण के लिए बनाये गए है जिनमें से अजयगढ, गुनौर, पवई, रैपुरा के डबल लॉक सेन्टर मण्डी में स्थापित है जहां पर इस तरह की समस्या नहीं है किन्तु शेष ०३ डबल लॉक सेन्टर जिसमें जिला मुख्यालय पन्ना सहित देवेन्द्रनगर और अमानगंज के डबल लॉक सेन्टर शामिल है इन तीनों डबल लॉक सेन्टरों के परिसरों में फर्शीकरण का कार्य नहीं होने से दलदल में बदल जाते है साथ ही साथ आने-जाने के लिए पक्की सडक़ भी नहीं बनाई गई है जिस वजह से किसानों कर्मचारियों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पडता है और दलदल और फिसलन होने की वजह से हमेशा गिरने का खतरा बना रहता है। फर्शीकरण के कार्य को लेकर जहां विपणन संघ इस कार्य को कराने के लिए राशि का अभाव होना बता रहा है वहीं जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी समस्या को लेकर उदासीन है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं
विपणन संघ के डबल लॉक सेन्टरों पर जिले में लाखों की संख्या मेेें किसान खाद के लिए निर्भर है और खाद क्रय करने के लिए पहुचते है ऐसे में डबल लॉक सेन्टरों में पहुंचने वाले किसानों के लिए बुनियादी व्यवस्थायें किया जाना बेहद जरूरी होगा। गोदाम परिसर के फर्शीकरण के कार्य के लिए यदि जनप्रतिनिधियों चाहे तो विधायक, सांसद जैसे निधि से कार्य के लिए राशि की व्यवस्था हो सकती है इसके अलावा ऐसे अन्य दूसरे वित्तीय स्त्रोत है जिनमें प्राप्त राशि का उपयोग प्रशासन परिसर मैदान के फर्शीकरण के लिए स्वीकृत कर सकता है किन्तु कई साल गुजर जाने के बाद भी समस्याओ को नजर अंदाज किया जा रहा है।
इनका कहना है
वरिष्ठ कार्यालय से इस संबंध में फर्शीकरण कार्य हेतु समय-समय पर मांग और चर्चा की गई है परंतु राशि प्राप्त नहीं होने से कार्य नहीं हो पा रहा है और समस्या है। प्रशासन से इस संबंध में अग्रह किया गया है यदि फर्शीकरण कार्य स्वीकृत हो जाये तो समस्या का समाधान होगा और सभी को राहत मिलेगी।
एस.एल.धुर्वे
जिला विपणन अधिकारी पन्ना
Created On :   5 July 2025 12:46 PM IST