Panna News: पन्ना के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर दर्शनीय स्थलों व संकेतक के लगे बोर्ड

पन्ना के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर दर्शनीय स्थलों व संकेतक के लगे बोर्ड
  • पन्ना नगर को मंदिरों की नगरी के रूप में जाना जाता है
  • पन्ना के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर दर्शनीय स्थलों व संकेतक के लगे बोर्ड

Panna News: पन्ना नगर को मंदिरों की नगरी के रूप में जाना जाता है। मगर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के सामने एक समस्या ये आती थी कि नगर में प्रवेश से लेकर नगर के अंदर तक किसी भी मंदिर या दर्शनीय स्थलों की दिशा बताने के लिए कोई साइन बोर्ड या संकेतक नहीं लगे थे। इससे बाहरी व्यक्तियों को पूंछ-पूछकर उन स्थलों तक जाना पड़ता था। कुछ महीने पूर्व पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के उपयंत्री विवेक चौबे को निर्देशित किया कि पन्ना शहर के पहुंच मार्ग एवं शहर के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर पन्ना के मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों के संकेतक बोर्ड बनवा कर लगाए।

जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के शासकीय सदस्य आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय को निर्देशित किया कि वह मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ मिलकर संकेतक बोर्ड वाले स्थलों का सर्वे कर उस अनुसार संकेतक बोर्ड बनवाने में सहयोग करेंगे। मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से जिले के प्रवेश स्थल और प्रमुख पर्यटन स्थल ग्राम मडला स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व, हिनौता गेट मनौर के साथ पन्ना नगर के अंदर बीटीआई तिराहा, कोतवाली तिराहा, छत्रसाल उद्यान तिराहा, बलदेव जी मंदिर, पावर हाउस चौराहा, गांधी चौक, जुगल किशोर मंदिर प्रवेश मार्ग के पास, श्री प्राणनाथ चौक पुरानी कचहरी चौक में संकेतक बोर्ड लगाए गए है। साथ ही नगर के प्रवेश स्थल डायमंड चौक, मोहन राज विलास तिराहा और पहाड़ीखेडा मार्ग पर स्थित जनकपुर मंदिर के पास कैंटीलिवर बोर्ड लगाए गए है।

Created On :   7 July 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story