Panna News: परिजनों ने उपजेल पवई में शव रखकर किया हंगामा, वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के वनकर्मियों पर मृत कैदी से मारपीट करने के आरोप

परिजनों ने उपजेल पवई में शव रखकर किया हंगामा, वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के वनकर्मियों पर मृत कैदी से मारपीट करने के आरोप
  • परिजनों ने उपजेल पवई में शव रखकर किया हंगामा
  • वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के वनकर्मियों पर मृत कैदी से मारपीट करने के आरोप

Panna News: उपजेल पवई के एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों ने उप जेल पवई के सामने शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और जेल व वन विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पवई एसडीएम, एसडीओपी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने की कोशिश की गई। अधिकारियों ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पवई उपजेल में बंद विचाराधीन कैदी हरीराम चौधरी की बीते दिवस जिला अस्पताल में पहुँचने से पहले मौत हो गई थी लेकिन इस मौत के बाद हालात उस समय बिगड़ गए जब परिजनों ने शव को उप जेल पवई के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि मोहन्द्रा वन विभाग के कर्मचारियों ने बेरहमी से मारपीट की व जेल में भी पैसों की मांग होती थी अब हमें न्याय चाहिए। परिजनों के साथ अनुसूचित जाति संगठन के लोगों ने भी प्रदर्शन में शामिल रहे। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं इस संबध में जीतेन्द्र सिंह जाटव सदस्य अनुसूचित जाति संगठन द्वारा कहा गया कि मृतक के साथ वन कर्मचारियों द्वारा मारपीट की जिस दौरान गंभीर चोटें आईं थीं। उसका मेडिकल परीक्षण कराकर उपजेल पवई भेज दिया था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। जेल कर्मचारियों द्वारा भी इलाज हेतु पैसों की मांग की गई। शासन एवं प्रशासन से न्याय दिलाने एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

Created On :   7 July 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story