दुकान के सामने खडी बाइक चोरी

दुकान के सामने खडी बाइक चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। इन दिनों रैपुरा में चोरों द्वारा चोरी की वारदातों को दिन-दहाडे अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें दिनांक २० अगस्त को दिन-दहाडे सुबह ०९:३० जैन तिराहा में अजीत जैन की इलैक्ट्रानिक दुकान के सामने खडी बाइक चोरी चली गई। बाइक क्रमांक एमपी-१५-एमजे-८६१५ टीव्हीएस रीडोन जिसका रंग ब्राउन था जो कि दुकान संचालक अजीत जैन की है। दुकान में कार्य करने वाले वर्कर ने बताया कि एक दुबला-पतला आदमी बाइक को लेकर उसे सलैया रोड तरफ जाता दिखा उसे लगा कि शायद दुकान मालिक ने ही किसी कार्य से उसे बाइक दी होगी लेकिन बाद में मालूम चला कि बाइक चोरी चली गई है। वहीं अजीत जैन ने बताया कि वह दुकान के बाहर बाइक खडे हुए थे और चाबी निकलना भूल गए थे। इस घटना की सूचना फरियादी द्वारा रैपुरा थाना पुलिस को दी गई है।

Created On :   21 Aug 2023 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story