पन्ना: मिड-डे मील में भोजन करके बीमार पड़े बच्चे

मिड-डे मील में भोजन करके बीमार पड़े बच्चे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में सोमवार को एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से ४० बच्चों की तबीयत बिगड गई। बताया जा रहा है कि बच्चों को सिर दर्द होने लगा कुछ देर बार चक्कर और उल्टी होने लगी। बच्चों को स्कूल स्टॉफ और परिजन अमानगंज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया। दरअसल मामला अमानगंज के ग्राम विक्रमपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है। बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि मिड-डे मील में कुछ मिलावट थी। वहीं बच्चों द्वारा भी बताया गया कि भोजन से अजीब से बदबू आ रही थी। अमानगंज अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पी.के. गुप्ता ने बताया कि तीन बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर थी जिन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य पर निरंतर रखी जा रही है निगरानी

वहीं इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ को सूचना दी गई थी। बच्चोंं को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में भर्ती कराने की कार्यवाही भी की गई। यहां चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों को एक घण्टे निगरानी में रखकर प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ बच्चों की हालत सामान्य पाए जाने पर वापस घर भेजा गया तथा कुछ बच्चों को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भी भर्ती कराने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा स्कूल के शेष उपस्थित बच्चों के अभिभावकों द्वारा स्कूल परिसर में ही बच्चों के चेकअप की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर चेकअप किया। इस दौरान कोई असामान्य स्थिति नहीं पाई गई। सीएमएचओ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भोजन का सेम्पल लेने की कार्यवाही की गई। परीक्षण उपरांत अमानक स्तर का भोजन पाए जाने पर भोजन बनाने वाले समूह के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

Created On :   6 Dec 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story