- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ककरहटा पंचायत में स्वच्छता अभियान...
Panna News: ककरहटा पंचायत में स्वच्छता अभियान की उड रहीं धज्जियां, नालियों के अभाव में सडक़ों में बह रहा गंदा पानी

- ककरहटा पंचायत में स्वच्छता अभियान की उड रहीं धज्जियां
- नालियों के अभाव में सडक़ों में बह रहा गंदा पानी
Panna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान स्वच्छ भारत अभियान को गुनौर जनपद की ककरहटा ग्राम पंचायत में पलींता लगता दिख रहा है। यहां सीसी सडक़ों का निर्माण तो बड़े पैमाने पर किया गया है लेकिन गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण न होने से स्थिति बद से बदतर हो गई है। गांव की सडक़ों पर जगह-जगह गंदा पानी जमा है जिससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि भीषण बदबू और गंदगी के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। ककरहटा ग्राम पंचायत में यह समस्या केवल वर्तमान पंचायत की देन नहीं है बल्कि पूर्व की पंचायतों द्वारा निर्मित सीसी सडक़ों में भी नालियों का अभाव स्पष्ट देखा जा सकता है। इसका परिणाम यह है कि ग्रामीणों को हर कदम पर सड़ांध और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे उन्हें मुंह पर कपड़ा रखकर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह स्थिति स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े करती है और दर्शाती है कि योजना केवल कागजी पुलिंदा बनकर रह गई है। इस गंभीर लापरवाही के लिए जितनी दोषी ग्राम पंचायत हैं उससे कहीं अधिक जवाबदेह जनपद के अधिकारी हैं जिनकी देखरेख में यह निर्माण कार्य हुए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण ही यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत को साफ, स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना है लेकिन ककरहटा जैसी पंचायतों की स्थिति इस अभियान की सफलता पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा रही है। जरूरत है कि प्रशासन इस ओर तत्काल ध्यान दे और सीसी सडक़ों के साथ-साथ व्यवस्थित नाली निर्माण सुनिश्चित करे जिससे ग्रामीणों को गंदगी व बदबू से निजात मिल सके और स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।
इनका कहना है
पूर्व में जितनी भी सीसी सडकें बनाई गईंहैं उसमें नाली का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हो रही है। मैं अधिकारियों को जानकारी देता हूँ जिस पर कार्रवाई की जायेगी।
रजनीश जैन
उपयंत्री जनपद पंचायत गुनौर
Created On :   8 July 2025 12:31 PM IST