कुर्मी समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

कुर्मी समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

डिजिटल डेस्क,गुनौर नि.प्र.। जिले के गुनौर में जिला स्तरीय कुर्मी समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि पन्ना जिले की तीनों विधानसभा में समाज कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगी। जिला स्तरीय सम्मेलन में समाज के विभिन्न जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान समाज सुधार, शैक्षणिक एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जिला प्रभारी पन्ना जीवन पटेल, कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुर्मी, समाज के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल, सेवालाल पटेल, संजय पटेल, बसंत पटेल, प्रतिपाल पटेल, जीराबाई पटेल, बसंती पटेल, आनंद पटेल, यशपाल पटेल सहित समाज के सभी वरिष्ठजन उपस्थित रहे। समाज के सभी सदस्यों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पिछडा वर्ग को २७ प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की गई है जो कि समाज के हित में हैं।

Created On :   27 May 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story