पन्ना: कपड़े नहीं धुलने पर पति ने पत्नी के साथ डण्डे से की मारपीट

कपड़े नहीं धुलने पर पति ने पत्नी के साथ डण्डे से की मारपीट
  • कपड़े न धुलने की बात पर नाराज हुए पति ने
  • पत्नी के साथ डण्डे से की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कपड़े न धुलने की बात पर नाराज हुए पति द्वारा पत्नी के साथ विवाद करते हुए डण्डे से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादिया महिला श्रीमती मीनू विश्वकर्मा उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम नांदचांद ने घटना विवाद को लेकर अपने पति श्यामलाल विश्वकर्मा के विरूद्ध रैपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि दिनांक २३ जुलाई को दिन के करीब ३ बजे वह घर पर बैठी थी पति भी घर पर था पानी गिर रहा था तभी पति श्यामलाल ने कपड़े देते हुए धुलने के लिए कहा तब उसने कहा अभी पानी गिर रहा है बंद होते ही धुल देगी किन्तु पति नहीं माना और गालियां देते हुए सोफे के बगल में रखे डण्डे से मारपीट की गई। घर के बाहर वाली परछी में बैठे निम्मी पटेल तथा पड़ोसी में रहने वाले कम्मू पटेल ने आकर बीच-बचाव किया।

यह भी पढ़े -अमानगंज बायपास सड़क की अतिशीघ्र होगी जांच: विधायक गुनौर

पति द्वारा डण्डे से की गई मारपीट से उससे चोटें आईं हैं। निम्मी पटेल तथा कम्मू पटेल के द्वारा बीच-बचाव करने के बाद अपने आप को बचाते हुए अपने घर बाहरी जा रही थी तो पति बोला कि आज तो इन लोगों ने तुझे बचा लिया दोबारा कुछ काम करने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादिया की रिपोर्ट पर रैपुरा थाने में आरोपी पति श्यामलाल विश्वकर्मा पिता विश्नाथ विश्वकर्मा उम्र २८ वर्ष निवासी ग्राम नांदचाँद के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -आधार से ई-केवायसी एवं समग्र से खसरे लिंकिंग का कार्य प्राथमिकता से करें: कलेक्टर

Created On :   26 July 2024 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story