- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आधार से ई-केवायसी एवं समग्र से खसरे...
पन्ना: आधार से ई-केवायसी एवं समग्र से खसरे लिंकिंग का कार्य प्राथमिकता से करें: कलेक्टर
- 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महाअभियान 2.0
- आधार से ई-केवायसी एवं समग्र से खसरे लिंकिंग का कार्य प्राथमिकता से करें: कलेक्टर
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासन के निर्देशानुसार पन्ना जिले में भी 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महाअभियान 2.0 संचालित किया जा रहा है। महाअभियान में नागरिकों के लिए समग्र आईडी आधार से ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग का कार्य भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर द्वारा समीक्षा के दौरान उक्त कार्य प्राथमिकता से आगामी चार दिवस में पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत नगरीय निकाय के कर्मचारी एवं संबंधित पटवारी तहसील कार्यालय में और ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक तथा संबंधित पटवारी को ग्राम पंचायत भवन में निरंतर उपस्थित रहकर नॉन ई-केवायसी समग्रधारकों की पोर्टल पर सूची अनुसार प्रदत्त समग्र पोर्टल आईडी के तहत समग्र ई-केवायसी का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायत सीईओ को सेेक्टर स्तर पर मॉनीटरिंग अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा हल्का पटवारी संबंधित ग्रामीण व नगरीय निकाय के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से कार्य कर ई-केवायसी सत्यापित समग्र आईडी को समग्र पोर्टल पर उपलब्ध समग्र से भूमि लिंक करें मेन्यू के माध्यम से खसरे की लिंकिंग का कार्य सुनिश्चित करेंगे। समस्त तहसीलदार द्वारा राजस्व सर्कल स्तर पर मॉनीटरिंग अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी।
यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त शिक्षक पिता के साथ पुत्र ने अभद्रता कर हंसिया से हमले कर किया प्रयास
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उक्त दोनों कार्यों के समन्वय और निगरानी का दायित्व सौंपा गया है। आगामी टीएल बैठक में उक्त कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। स्थानीय निकायों के अतिरिक्त नॉन ई-केवायसी समग्र धारकों की समग्र ई-केवायसी कार्य और समग्र से खसरा लिंकिंग का कार्य तत्परता से संपादित करने के उद्देश्य से एमपी ऑनलाइन के जिला समन्वयक टीकमदास कबीरपंथी मोन. 7049923882, कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला समन्वयक दीपेन्द्र सिंह मोन. 8604033643 और लोक सेवा केन्द्र के लिए जिला प्रबंधक पंकज शिवहरे मोन. 8319933761 अपनी विभागीय टीम के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि समग्र आईडी का ई-केवायसी संबंधी कार्य ग्राम पंचायत सचिव एवं नगरीय निकाय को उपलब्ध कराई गई समग्र पोर्टल की आईडी से और एमपी ऑनलाइनए कॉमन सर्विस सेन्टर के कियोस्क तथा तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। समग्र पोर्टल पर उपलब्ध मॉड्यूल के माध्यम से ई.केवायसी सत्यापित समग्र आईडी को भूमि से जोडने के लिए अनुरोध दर्ज करने का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़े -पुरुष एकल के पहले दौर में सुमित नागल का सामना फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से
Created On :   26 July 2024 1:28 PM IST