सड़क र्दुघटनाओं में रोकथाम हेतु: जेके सीमेण्ट व पुलिस विभाग ने वितरित किए हेलमेट

जेके सीमेण्ट व पुलिस विभाग ने वितरित किए हेलमेट
  • सड़क र्दुघटनाओं में रोकथाम हेतु
  • जेके सीमेण्ट व पुलिस विभाग ने वितरित किए हेलमेट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जेके सीमेण्ट कंपनी व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप सडक र्दुघटनाओं में रोकथाम हेतु व लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा, एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी पवई त्रिवेंद त्रिवेदी, थाना प्रभारी अमानगंज महेन्द्र सिंह भदौरिया एवं जेके सीमेण्ट के यूनिट हेड कपिल अग्रवाल, ए.पी. सिंह, अवधेश कुमार, मृणाल सिंह, मनोज पाण्डेय, गौरव सिंह, राहुल कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी शामिल रहे। कार्यक्रम में १२५ हेलमेट का वितरण किया गया। हेलमेट वितरण के माध्यम से लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए पन्ना जिले के लोगों को एक संदेश दिया गया।

यह भी पढ़े -लक्ष्य असेसमेंट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ क्वालीफाई

Created On :   2 Aug 2024 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story