- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैष्णव माता आईटीआई में मनाई गई...
पन्ना: वैष्णव माता आईटीआई में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती दिनांक १७ सितम्बर २०२३ को वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आईटीआई में प्रभारी प्राचार्य अमित पाण्डेय द्वारा वर्कशॉप में विराजमान भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यापर्ण व विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन किया गया। इसके अलावा वर्कशॉप में स्थापित विभिन्न बडी-छोटी सभी प्रकार की मशीनों एवं औजारों की पूजा की गई। श्री पाण्डेय द्वारा उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन आईटीआई में इसीलिए किया जाता है क्योंकि यहां भी वर्कशॉप में विभिन्न मशीनों व उपकरणों का प्रयोग होता है और प्रशिक्षणार्थी छात्र इन पर अध्ययन व प्रायोगिक कार्य कर विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करना सीखते हैं।
भगवान विश्वकर्मा को संसार के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थितों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार गौर, राजकुमार सेन, अतुल पाण्डेय, रजनीश गुप्ता, श्रीमती नितिका डिनायक, ऋचा तिवारी, नेहा सेन, श्रृद्धा सिंह, श्रृद्धा नायक, नर्र्सिंग से शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, रामश्री कुशवाहा, अमन चौराहा, ओमकार चतुर्वेदी सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
Created On :   18 Sept 2023 3:58 PM IST