- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधडी कर...
Panna News: नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधडी कर ऐंठे रूपए, पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

- नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधडी कर ऐंठे रूपए
- पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक ०४ टिकुरिया मोहल्ला निवासी मोहन लाल जडिया पिता राधेश्याम जडिया ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को एक आवेदन पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम मड़ला थाना मडला जिला पन्ना निवासी शिवमूर्ति पस्तौर छपरी महाराज पिता नरेन्द्र कुमार पस्तौर द्वारा उससे छलपूर्वक वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर रूपए ऐंठ लिए गए। आवेदक श्री जडिया ने आवेदन पेश करते हुए लेख किया है कि उसका छोटा भाई वीरेन्द्र कुमार जडिया तनय राधेश्याम जडिया के मकान में शिवमूर्ति पस्तौर किराये से रहता था। आवेदक भी अपने छोटे भाई के घर अक्सर आता-जाता रहता था किराए के मकान में उसके साथ राजाराम रैकवार के दमाद व उसकी लडकी ज्योति रैकवार रहते थे इनका आपस में भाई-बहिन का संबध था। शिवमूर्ति पस्तौर ने एक बार मोहनलाल जडिया से कहा कि उसकी बहिन ऊषा पस्तौर वन विभाग में बडी अधिकारी है उसकी पहुंच बडे-बडे लोगों तक है वह किसी भी वन विभाग में चौकीदार अथवा फारेस्ट गार्ड की नौकरी दिलवा सकता है।
जिस पर वह बोला कि मैं तुम्हारे बच्चे बल्देव सोनी व ममता सोनी की नौकरी लगवा दूंगा जिस पर मेरे द्वारा उसके झांसे में आकर दोनों के सम्पूर्ण दस्तावेज शिवमूर्ति को दे दिए गए। शिवमूर्ति ने कहा कि नौकरी का नियुक्ति पत्र निकलवाने के लिए उसे भोपाल जाना होगा तुम मुझे २० हजार रूपए दो जिस पर मेरे द्वारा अपने भाई वीरेन्द्र कुमार जडिया के माध्यम से २१ जनवरी २०२५ को १५००० रूपए एसबीआई खाता से बडौदरा बैंक शिवमूर्ति पस्तौर के नाम स्थानांतरित कर दिए गए। दो दिन पश्चात २२ जनवरी, २३ जनवरी व २९ जनवरी को अलग-अलग १२१०० रूपए फोन-पे के माध्यम से ठग लिये गये। मेरे द्वारा कुल ५०००० रूपए शिवमूर्ति पस्तौर को दिए गए। जब उसके द्वारा नौकरी के संबध में कोई कागज या जानकारी नहीं दी गई तो मेरे द्वारा अपने रूपए वापिस मांगे गए। मेरे द्वारा इस संबध में थाना कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। आवेदक मोहन लाल जडिया ने आवेदन सौंपकर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।
Created On :   12 May 2025 6:24 PM IST