पन्ना: जिले में निकाली जाएगी सांसद मतदाता आभार यात्रा

जिले में निकाली जाएगी सांसद मतदाता आभार यात्रा
  • खजुराहो लोकसभा से ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद
  • जिले में निकाली जाएगी सांसद मतदाता आभार यात्रा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजुराहो लोकसभा से ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद खजुराहो लोकसभा के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा जिले में कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त करने के लिए मतदाता आभार यात्रा निकालने जा रहे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि खजुराहो लोकसभा की जनता ने सांसद विष्णुदत्त शर्मा को लगभग साढे 5 लाख मतों के साथ ऐतिहासिक विजयी दिलाई है। इसीलिए सांसद श्री शर्मा द्वारा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार जताने के लिए पन्ना विधानसभा में २९ जून को शाम ०४ बजे, गुनौर विधानसभा में 30 जून को 12 बजे से एवं 30 जून को ही शाम ०4 बजे से पवई विधानसभा में यह यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारी के संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम ने संपूर्ण जिले के सभी मंडलों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने जिले की सभी जनता एवं मतदाताअेां से मतदाता आभार यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

यह भी पढ़े -खेत की मेढ़ जोतने को लेकर विवाद में मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी की घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट

Created On :   28 Jun 2024 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story