- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवनिर्मित खेल मैदान में नाईट...
नवनिर्मित खेल मैदान में नाईट क्रिकेट टूर्नामेण्ट का भव्यता के साथ हुआ शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडर स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेण्ट का भव्यतापूर्वक आयोजित कार्यक्रम में दिनांक २५ मई को शुभारंभ हो गया। नाईट क्रिकेट टूर्नामेण्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. रजनीश शास्त्री एवं आचार्य अजीत शास्त्री द्वारा नवनिर्मित खेल मैदान का भूमि पूजन किया गया तथा डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर तिलक एवं माल्यपर्ण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुधीर बेगी द्वारा निर्मित खेल मैदान के समतलीकरण में सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों का माल्यपर्ण कर स्वागत किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या ध्रुव लोधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्चना सोनी, अधिवक्ता एवं भाजपा नेता उमेश सोनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलेश लोधी, बीएमओ शाहनगर डॉ.एम.एल.चौधरी, शिक्षक केसरी लोधी, दीनदयाल शर्मा, पंडित ललित शर्मा, महेन्द्र लोधी शिक्षक, अनिल मोदी, अमित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मगन अग्रवाल, अनु सोनी, दीपू लोधी, सुनील अग्रवाल, कुंवरमन लोध, जनपद सदस्य हीरा लाल सेन, विनोद चौधरी, योगेश दुबे, राजू सोनी, खिलावन सिंह बुंदेला, सरपंच कुं. साक्षी पाण्डेय, श्रीमती ममता जैन सहित श्रीकान्त अग्रवाल इन्द्रपाल दहायत, गगन सोनी, हसीन खांन, अजमद खांन, ए.बी.साहू, अतुल रजक, विनय श्रीवास्तव, डी.के.प्रजापति, अमित कुशवाहा मीडिया कर्मी कैलाश सेन, सुरेश सोनी, आशीष परिहार, देवकीनंदन सोनी, दिलीप खरे आदि शामिल रहे।
टूर्नामेण्ट के पहले मैच में लुधनी ने पवई को किया पराजित
नाईट क्रिकेट शुभारंंभ के साथ पहला मैच लुधनी तथा पवई की टीम के बीच खेला गया। क्रिकेट मैच का आरंभ हसन चिश्ती एवं ललित खरे की उपस्थित में भाजपा नेता उमेश सोनी द्वारा टॉस करवाकर किया गया। जिसमें लुधनी की टीम ने टॉस जीतकर १०० रन का स्कोर खड़ा किया गया जिससे जबाव में उतरी पवई की टीम लक्ष्य पूरी नहीं कर पाई और पहला मैच लुधनी ने शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए जीत लिया। टूर्नामेण्ट में लुधनी की टीम के रोमचांक प्रदर्शन ने दर्शको को आकर्षित किया आयोजित मैच दर्शको की भारी भीड़ मौजूद रही।
Created On :   27 May 2023 11:49 AM IST