- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जनपद सीईओ ने हरदुआ रावजू पहुंचकर...
Panna News: जनपद सीईओ ने हरदुआ रावजू पहुंचकर जानी स्थिति

- जनपद सीईओ ने हरदुआ रावजू पहुंचकर जानी स्थिति
- सभी बोरवेलों की खराब मोटर बदलकर जल व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के दिए निर्देश
Panna News: रैपुरा के हरदुआ रावजू में पानी होते हुए भी लोगों को पानी भरने लिए भटकने की स्थिति को प्रशासन के सामने रखा गया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत शाहनगर के सीईओ भगवान सिंह रविवार शाम को ग्राम पंचायत हरदुआ रावजू पहुंचे। जहां उन्हें लोगों ने दो बोरवेल की मोटर खराब होने की जानकारी दी एवं बताया कि पंचायत के खराब रवैए से बोर में पानी होते हुए भी नहीं मिल पा रहा। जिसको जनपद सीईओ ने गंभीरता से लिया एवं सचिव, रोजगार सहायक एवं सरपंच को निर्देश दिए कि कल ही बोरबेल्स में मशीनें चालू करवाए एवं ट्रांसफारमर से ठीक से सप्लाई नहीं मिलती तो विद्युत विभाग को इसकी लिखित जानकारी दें।
सरपंच, सचिव व जीआरएस की अनदेखी का नतीजा भोग रही जनता
जनपद पंचायत सीईओ के सामने ही सरपंच ने सचिव एवं रोजगार सहायक पर पंचायत न आने का आरोप लगाया। इस पर रोजगार सहायक ने कहा कि मेरे पास पंचायत की चाबी नहीं है। इस मामले पर सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक की सीईओ ने सामंजस्य बैठकर कार्य करने के निर्देश दिया एवं कहा कि रोजगार सहायक एवं सचिव समय पर कार्यालय पहुंचें।
इनका कहना है
मैंने आज निरीक्षण किया है तो एक व्यक्ति अपने निजी बोर से लोगों को पानी उपलब्ध कराते हुए मिले। हैंडपम्प भी चालू हैं। जिन दो बोरवेल में सबमर्सिबल खराब हैं उनको सुधरवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पंचायत प्रतिदिन खुले इसको सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
भगवान सिंह, सीईओ जनपद पंचायत शाहनगर
Created On :   26 May 2025 3:06 PM IST