Panna News: किसानों को संजय निकुंज नर्सरी में सुरक्षित बागवानी के मिले सुझाव

किसानों को संजय निकुंज नर्सरी में सुरक्षित बागवानी के मिले सुझाव
  • शाहनगर आमा नर्सरी संजय निकुंज
  • किसानों को संजय निकुंज नर्सरी में सुरक्षित बागवानी के मिले सुझाव

Panna News: शाहनगर आमा नर्सरी संजय निकुंज में गुरुवार दोपहर ०2 बजे किसानों को घर एवं खेत-खलिहानों में सुरक्षित व सुलभ बागवानी के लिए उपयोगी सुझाव दिए गए। इस अवसर पर शाहनगर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सुश्री मानसी श्रीवास्तव ने कहा कि यदि आप अपने घर की क्यारी या गमलों में जड़ी-बूटियां अथवा फूल-पौधे लगाना चाहते हैं तो ऐसे पौधों का चयन करें जो पूरे मौसम भर हरा-भरा वातावरण बनाए रखें। उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी के लिए सही जगह चुनना मिट्टी की तैयारी पौधों को आवश्यक खाद देना और छोटे पौधों के लिए छाया तथा बड़े पौधों के लिए धूप वाली जगह का चयन जरूरी है। खरपतवार नियंत्रण के लिए जैविक मल्चिंग का उपयोग करने की सलाह दी गई जिससे बसंत से लेकर पतझड़ तक बगीचे में निरंतर फूल खिले रहें। उन्होंने कहा कि बगीचा घर के आंगन, छत, बालकनी, पिछवाड़े या खिडक़ी तक पर लगाया जा सकता है। पौधों की देखभाल न केवल वातावरण को स्वच्छ और हराभरा बनाती है बल्कि यह जीवन में संतुष्टि और शांति का अनुभव भी कराती है। बागवानी स्वस्थ दिनचर्या और व्यायाम का भी एक अच्छा माध्यम है।

Created On :   19 Sept 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story