Panna News: पुलिस की लापरवाही से किसान पीड़ित

पुलिस की लापरवाही से किसान पीड़ित
  • जिले के ग्राम इमलिहा और मुराछ में मवेशी चोरी के बढ़ते मामलों
  • पुलिस की लापरवाही से किसान पीड़ित

Panna News: जिले के ग्राम इमलिहा और मुराछ में मवेशी चोरी के बढ़ते मामलों से किसान परेशान हैं। किसान महेंद्र पटेल, सुरेश पटेल और जगदीश पटेल ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी 13 भैंस और 5 भैंसें पिछले 12 दिनों में अलग-अलग तारीखों पर चोरी हो गईं लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। महेंद्र पटेल ने बताया कि 25 जुलाई को उनकी 13 भैंसें नदीं में चरते समय गुम हो गईं। उन्होंने 26 जुलाई को एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुरेश पटेल ने बताया कि ०4 अगस्त को उनकी 4 भैंसें खूंटे से बंधी थीं जिन्हें चोर चुरा ले गए। उन्होंने पुलिस को चोरों के नाम भी बताए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जगदीश पटेल ने बताया कि 26 जुलाई को उनकी 5 भैंसें चोरी हो गईं और उन्होंने पुलिस को चोरों के नाम भी बताए। लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी चोर को गिरफ्तार नहीं किया है। पीडित किसानों का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन बाद में छोड़ दिया। उनकी 30 भैंसों की कीमत 20 लाख रुपये है और पुलिस की लापरवाही से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Created On :   8 Aug 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story