Panna News: दो बाइकों की भिड़त में पांच घायल, एक की मौत

दो बाइकों की भिड़त में पांच घायल, एक की मौत
  • दो बाइकों की भिड़त में पांच घायल
  • एक की हुई मौत

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना रोड टिकरिया बायपास ढैंसाई तिराहा में होली के दिन १४ मार्च को दो बाइकों की आमने-सामने की हुई भिड़त में पांच लोग घायल हो गए। घायल हुए युवकों में से एक युवक देवेन्द्र सिंह राठौर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटित दुर्घटना की जानकारी के अनुसार मृतक देवेन्द्र सिंह पिता सुखदेव सिंह राठौर अपने दो दोस्त विष्णु पिता शंभू प्रजापति के साथ ढैसाई जा रहा था तभी सामने से एक मोटर साइकिल में सवार पवन सिंह पिता गर्जन सिंह उम्र २१ वर्ष, राजेन्द्र पिता भरत सिंह, नितिन सिंह पिता जगन सिंह उम्र २१ वर्ष निवासी शिकारपुरा आ रहे थे। दोनों मोटर साइकिलें आमनें-सामने टकरा गईं। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त पांचों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर देवेन्द्र सिंह राठौर को मृत घोषित कर दिया गया। शाहनगर में घटना दिनांक को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने से अगले दिन १५ मार्च को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।

Created On :   17 March 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story