Panna News: देवेन्द्रनगर में श्री रामनवमीं पर उमडा विशाल जनसमुदाय, गुनौर विधायक भी रैली में रहे शामिल, वितरित किया प्रसाद

देवेन्द्रनगर में श्री रामनवमीं पर उमडा विशाल जनसमुदाय, गुनौर विधायक भी रैली में रहे शामिल, वितरित किया प्रसाद
  • देवेन्द्रनगर में श्री रामनवमीं पर उमडा विशाल जनसमुदाय
  • गुनौर विधायक भी रैली में रहे शामिल, वितरित किया प्रसाद

Panna News: श्रीरामनवमीं के अवसर पर देवेन्द्रनगरवासियों एवं श्रद्वालुओं में जमकर उत्साह रहा। सभी धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ होते ही प्रथम दिन से नगर में युंवाओं द्वारा राममंदिर से दो पहिया वाहन रैली निकाल कर धर्मजागरण का कार्य प्रारंभ कर दिया था। इस शोभायात्रा में सर्वधर्म संप्रदाय के लोग सम्मिलित रहे। दोपहर ०2 बजे स्थानीय श्रीराम मंदिर सतना रोड में श्रीराम जन्मोत्सव के बाद प्रारंभ हुई। भव्य शोभायात्रा हजारों श्रृद्धालुओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बनीं रही। एक सप्ताह पूर्व से ही इस भव्य शोभायात्रा के आयोजक श्रीराम मंदिर जन सेवा समिति द्वारा भव्यतापूर्वक श्रीराम मंदिर की सजावट कराई गई एवं गगनचुंबी आतिशबाजी से भगवान श्रीराम का जन्मोसव मनाया एवं भव्य रथ यात्रा में डीजे पर लोकप्रिय भक्ति गीतों की धुनोंं पर अलग-अलग टोलियाँ थिरक रही थीं। गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी महिला श्रृद्धालु शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। ज्ञात हो कि श्रीरामनवमी की शोभायात्रा से पूर्व सभी श्रद्धालु श्रीराम मंदिर में दोपहर 12 बजे अपने आराध्य श्रीराम के जन्मोत्सव के लिए एकत्र हुए और जन्मोत्सव के पश्चात श्रीराम के दर्शन पाने की होड़ और श्रीराम के जयकारों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो गया।

तत्पश्चात शोभायात्रा में शामिल हजारों श्रृद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे तथा रामभक्तों का नगर में विभिन्न स्थानों पर नाश्ते के साथ स्वागत किया गया।पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये सुरक्षा के चौकस इंतजामों के चलते बगैर किसी विध्न-बाधा के निकली। शोभायात्रा में शामिल बग्घी, घोडा, डीजे लोगों का आकर्षण का केन्द्र रहे। नगर तिराहा पर शोभायात्रा का आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश वर्मा काफी देर तक प्रसाद वितरित करते रहे। शोभायात्रा में शामिल श्रीराम मंदिर समिति के समस्यों द्वारा समस्त नगरवासियों व ग्रामवासियों को रामनवमी की शुभकामनायें दी गईं। देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी हरवचन कुड़ापे अपनी टीम के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था में नजर आये। इस मौके पर गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा सहित नगर के पत्रकारगण पैदल चलते रहे। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापिस श्रीराम मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Created On :   7 April 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story