- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मजदूरी के पैसों के विवाद पर मारपीट,...
Panna News: मजदूरी के पैसों के विवाद पर मारपीट, पति-पत्नी घायल

Panna News: कोतवाली थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसों को लेकर रविवार दोपहर दो भाइयों ने एक दम्पत्ति के साथ मारपीट कर दी। फरियादी हरिओम कुशवाहा पिता गोरेलाल कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 शासकीय स्कूल के सामने धाम मोहल्ला पन्ना ने पुलिस को बताया कि वह शादी-विवाह में खाना बनाने का ठेका लेकर काम करता है। घटना ०7 अक्टूबर की दोपहर करीब ढाई बजे की है। हरिओम ने बताया कि जब वह पत्नी अंजली कुशवाहा के साथ घर पर था तभी मोहल्ले के दयाराम कुशवाहा की मां आईं और मजदूरी के पैसे मांगने लगीं। हरिओम ने कहा कि शाम को पैसे मिलते ही दे दूंगा।
यह भी पढ़े -वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिवस जनजागरूका व सहभागिता के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित
इस पर वह दयाराम के घर पहुंचा जहां दयाराम ने तत्काल पैसे देने की बात कहते हुए गाली-गलौंज शुरू कर दी और कालर पकडक़र उसे जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी गर्दन में चोट आई।शोर सुनकर पत्नी अंजली बचाने आई तो दयाराम के भाई अज्जू कुशवाहा ने उसके बाल पकडक़र झकझोरा और ईंट से बनी खखरी में धक्का दे दिया जिससे अंजली के बाएं हाथ और गर्दन में चोट आई। शोर सुनकर पड़ोसी अखिलेश कुशवाहा और मां चिन्टी कुशवाहा ने बीच-बचाव किया। जाते समय दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   9 Oct 2025 5:07 PM IST