- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- इन्द्रपुरी कालोनी में अलग-अलग दो...
Panna News: इन्द्रपुरी कालोनी में अलग-अलग दो स्थानों पर जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी

Panna News: पन्ना शहर के इन्द्रपुरी कालोनी में गत दिवस ०८ अक्टूबर मंगलवार को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर इन्द्रपुरी कालोनी स्थित नटबाबा के पास दो अलग-अलग स्थानों में जुआ खेलते पाए गए कुल ०८ जुआरियों को पकडकर कार्रवाही की है। पहली कार्रवाही की जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोतवाली पुलिस की गश्ती टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि आम रोड साहू किराना दुकान के पीछे इन्द्रपुरी कालोनी में मोबाइल टार्च की रोशनी में कुछ जुआरी ताश के पत्तो से जुआ खेल रहे हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई। पुलिस टीम ने जुआ खेलते पाए गए चार जुआडियो को पकडकर पुलिस द्वारा कार्रवाही की गई।
यह भी पढ़े -वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिवस जनजागरूका व सहभागिता के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित
आरोपियों होशियार खान पिता प्यार खान उम्र 32 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, पवन साहू पिता नारायण साहू उम्र 36 साल निवासी नटबाबा के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, दीपक साहू पिता स्वर्गीय बाबू लाल साहू उम्र 50 साल निवासी किराना दुकान इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, विन्ध्य प्रताप सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी आरपी स्कूल के पीछे इन्द्रपुरी कालोनी की तलाशी लेकर पुलिस ने आरोपियो के पास व जुए के फड से २२७० रूपए तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। कोतवाली पुलिस द्वारा जो दूसरी कार्रवाही की गई उसके अनुसार ०८ अक्टूबर २०२५ की मध्य रात्रि को इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित नटबाबा के समीप आम रोड में कुछ लोगों के जुआ खेल रहे होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेलते पाए गए चार आरोपियों की घेराबंदी करते हुए पकडा गया। पकडे गए आरोपियों जावेद खान पिता रमजान खान उम्र 21 वर्ष निवासी मस्जिद के पास आगरा मोहल्ला पन्ना, प्रियांशु शर्मा पिता बृजनंदन शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना, धीरज यादव पिता कल्लू यादव उम्र 30 वर्ष, आशुतोष कबीरपंथी पिता दिवान कबीरपंथी उम्र 26 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना की तलाशी ली गई व जुए के फड से कुल २०४० रूपए तथा ताश के ५२ पत्ते पाए जाने पर पुलिस द्वारा जप्त किए गए। कोतवाली पन्ना में पुलिस द्वारा दोनों अलग-अलग कार्रवाहियों में जुआ खेलते पाए गए आरोपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   9 Oct 2025 5:05 PM IST