- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम...
Panna News: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिवस जनजागरूका व सहभागिता के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित

Panna News: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह २025 के अवसर पर दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत विभिन्न परिक्षेत्रों में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों, ग्रामीणों एवं आमजन में वन्यजीवों के संरक्षण, सह अस्तित्व और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा। दिनांक ०8 अक्टूबर 2025 को वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा में वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देशन में पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कन्या हाई स्कूल मोहन्द्रा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, व्याख्यान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। विजेता छात्रों को बैग, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल जैसी पुरस्कार सामग्री दी गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण साहित्यकार कवि एवं गायक जगदीश प्रसाद अहिरवार की वन चालीसा एवं अपना है यह वन भैया इसे मिलजुलकर बचाना है जैसी लोकप्रिय कविताओं की प्रस्तुति रही। वन परिक्षेत्र सलेहा में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने वन्यजीव संरक्षण विषय पर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, समाजसेवी अजय चौरसिया, उपवनक्षेत्रपाल बालस्वरूप दहायत, वनपाल दिलीप सिंह एवं देवेंद्र गिरी सहित अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे। वन परिक्षेत्र शाहनगर अंतर्गत कुनिया में आयोजित बैठक के दौरान मानव वन्यजीव सह अस्तित्व एवं सुरक्षा पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया एवं ग्रामवासियों को वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता अपनाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में परिक्षेत्र सहायक रामसरोवन पाण्डेय, बीट गार्ड रजनीश दुबे, राघवेन्द्र पाण्डेय, सुशील कुमार वर्मा, राजेश लखेरा सहित ग्राम समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसी प्रकार वन परिक्षेत्र शाहनगर अंतर्गत रमगढ़ा में ग्राम वन समिति की बैठक आयोजित की गई तथा उपस्थित ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अध्यक्ष लक्ष्मीबाई आदिवासी को बांस की चटाई प्रदान की गई। इस अवसर पर परिक्षेत्र सहायक अनिल प्रताप सिंह, वनरक्षक सत्यप्रभा सिंह, रवि कुमार चौबे एवं आशीष कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
Created On :   9 Oct 2025 2:52 PM IST