Panna News: सीएमएचओ कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, डाटा एंट्री ऑपरेटर २५०० रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

सीएमएचओ कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, डाटा एंट्री ऑपरेटर २५०० रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Panna News: लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने ०८ अक्टूबर मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे जिला चिकित्सालय परिसर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर को 2500 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया। आरोपी विमल खरे पिता कमल किशोर खरे पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रभारी लिपिक अविज्ञप्त कर्मचारी स्थापना शाखा सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में कार्यरत है। वहीं शिकायतकर्ता दिलीप डामोर पिता डेल्सन डामोर लैब टेक्नीशियन क्षय रोग विभाग जिला चिकित्सालय पन्ना हैं। शिकायतकर्ता मूल रूप से झाबुआ निवासी हैं तथा वर्तमान में बेनीसागर मोहल्ला पन्ना में निवासरत हैं। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने दिनांक 10 सितंबर 2025 को 25 दिवस के अर्जित अवकाश (ईएल) स्वीकृति के लिए आवेदन दिया था। स्वीकृति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के एवज में आरोपी विमल खरे द्वारा प्रतिदिन अवकाश 100 रूपए की दर से कुल 2500 रूपए रिश्वत मांगी जा रही थी। इससे परेशान होकर शिकायतकर्ता ने 26 सितंबर 2025 को लोकायुक्त पुलिस सागर के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा को लिखित शिकायत सौंपी थी। एसपी लोकायुक्त सागर के निर्देश पर ०3 अक्टूबर को शिकायत का सत्यापन किया गया जिसमें आरोप सत्य पाए गए। तत्पश्चात आज दिनांक ०8 अक्टूबर 2025 मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की। टीम दोपहर में पन्ना पहुंची और सीएमएचओ कार्यालय परिसर में आरोपी विमल खरे को फरियादी से 2500 रूपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक लोकायुक्त पुलिस रोशनी जैन ने किया। टीम में निरीक्षक के.एस. उइके, प्रधान आरक्षक सफीक खान, आरक्षक राघवेंद्र अरविंद, आदेश, गोल्डी सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

चेम्बर के अंदर ली गई रिश्वत की रकम

लोकायुक्त पुलिस कार्यवाही के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना के समीप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय सुबह पहुंच चुकी थी। शिकायकर्ता के साथ ट्रैप अधिकारी निरीक्षक रोशनी जैन द्वारा कार्रवाही की योजना टीम के सदस्यों के साथ तैयार की गई। शिकायतकर्ता को कैमिकल लगाकर रिश्वत की रकम दी गई तथा समझाइस देते हुए भेजा गया और सिविल ड्रेस में लोकायुक्त पुलिस तैनात हुई। सीएमएचओ कार्यालय के द्वितीय तल स्थित हाल में ही स्थित आरोपी डाटा इन्ट्री आपरेटर विमल खरे को उसके चेम्बर में सम्पर्क कर जैसे ही फरियादी दिलीप डामोर ने रिश्वत के रूपए दिए पुष्टि होते ही लोकायुक्त की टीम ने त्वरित दबिश देकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड लिया तथा कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपी से रिश्वत की ली गई रकम जप्त कर हाथ धुलवाये गए जो कि रिश्वत के रंग से रंगे निकलें।

पिता की मौत के बाद मिली थी आरोपी को अनुकम्पा नियुक्ति

आरोपी विमल खरे पन्ना के शाहनगर का निवासी है। आरोपी के पिता कमल किशोर खरे स्वास्थ्य विभाग में कम्पाउंडर के पद पर कार्यरत थे। शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने के बाद आरोपी विमल खरे को डाटा इन्ट्री आपरेटर नियमित कर्मचारी के रूप में नियुक्ति प्राप्त हुई थी जो कि चार साल तक शाहनगर में पदस्थ रहा और पिछले एक साल से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कार्य कर रहा है।

कार्यवाही होते ही कर्मचारियों में हडकम्प, दफ्तर छोड भागे

लोकायुक्त पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की किसी को भनक नहीं थी पूरा दफ्तर लग चुका था बडे हाल के साथ अन्य कक्षों में कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया था। दोपहर ०१ बजे जैसे ही आरोपी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों ट्रैप किया और इसकी जानकारी लगते ही अन्य कर्मचारियों में हडकंप मच गया। धीरे-धीरे जिन कर्मचारियो को जैसे और जहां से निकलने का रास्ता मिला कुछ ही पल में सभी दफ्तर छोडकर बाहर हो गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में किसी कर्मचारी पर पन्ना में लोकायुक्त पुलिस की यह पहली कार्रवाही बताई जा रही है। लोकायुक्त की कार्यवाही से हडकम्प की स्थिति देखी गई।

Created On :   9 Oct 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story