- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृषि महाविद्यालय में मनाया गया...
Panna News: कृषि महाविद्यालय में मनाया गया आईसीएआर स्थापना दिवस

- कृषि महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में
- कृषि महाविद्यालय में मनाया गया आईसीएआर स्थापना दिवस
Panna News: कृषि महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। वर्ष 1929 में स्थापित आईसीएआर ने कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र मेंं उल्लेखनीय योगदान दिया है। आईसीएआर देश की खाद्य सुरक्षा का मजबूत आधार है और यह कृषि नवाचार में अहम भूमिका निभा रहा है। अत: आज आईसीएआर के स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में मनाए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भी आईसीएआर द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए गए विभिन्न अनुसंधान एवं प्रचार प्रसार पर अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए। इस दौरान सुमित ओसवाल ने अनुसंधान केन्द्रों के बारे में बताया व कुणाल गुजरे आईसीएआर का इतिहास व परिचय प्रस्तुत किया साथ ही साथ डॉ. अंकित कुमार शाक्य ने आईसीएआर का महत्व डॉ. रामकुमार राय कार्यप्रणाली व डॉ. आनंद मिलन ने पादप संरक्षण में आईसीएआर की भूमिका को बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. द्वारका द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ डॉ. पंकज कुमार बागरी, डॉ. गगनदीप सिंह पटेल, डॉ. सागर नागवंशी व स्टाफ अतुल पाण्डेय व तखत सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव ने आईसीएआर के समस्त तंत्र एवं कार्यप्रणाली को समझाते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Created On :   17 July 2025 2:56 PM IST