Panna News: पितृपक्ष में पितरों को श्रृद्धा व विश्वास के साथ कर रहे तर्पण

पितृपक्ष में पितरों को श्रृद्धा व विश्वास के साथ कर रहे तर्पण
  • सिमरिया की व्यारमा नदीं में बीचोंबीच श्री श्री १००८ जल खंडेश्वर महादेव
  • पितृपक्ष में पितरों को श्रृद्धा व विश्वास के साथ कर रहे तर्पण

Panna News: सिमरिया की व्यारमा नदीं में बीचोंबीच श्री श्री १००८ जल खंडेश्वर महादेव महाराज के धार्मिक स्थान पर चल रहे पितृपक्ष में सिमरिया व निकटवर्ती क्षेत्र के लोग अपने पितरों का तर्पण पूरे श्रृद्धा व भक्तिभाव के साथ कर रहे हैं। यहां काफी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं। महोड निवासी पंडित दिनेश कुमार पाण्डेय ने भी तर्पण के महत्व को बताया कि १६ दिन जो श्रृद्धा व आस्था के साथ पितरों का तर्पण करते हैं उनके पितर प्रसन्न होकर उन्हें आर्शीवाद देते हैं।

उन सभी लोगों का जीवन सुखमय होता है। सिमरिया निवासी कैलाश गुप्ता ने कहा कि परिवार में सुख, शांति पितरों के आर्शीवाद से प्राप्त होता है। यदि मनुय माता-पिता की सेवा उनके जीवनकाल में ही करता है और मृत्यु उपरांत उनका अंतिम संस्कार श्राद्ध एवं तर्पण वैदिक धर्म के अनुसार करता है तो निश्चित ही उस परिवार को पितरों का आर्शीवाद व सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

Created On :   21 Sept 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story