- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता के...
Panna News: राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता के लिए पन्ना के खिलाडी हुए रवाना

Panna News: जिले के मार्शल आर्ट खिलाडियों ने एक बार फिर से पन्ना का मान बढ़ाया है। जिला जु-जित्सु संघ पन्ना के सीनियर खिलाडी राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए मंगलवार को सहारनपुर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 9 से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी जिसमें देशभर के खिलाडी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जिला जु-जित्सु संघ पन्ना के अध्यक्ष शिवराम गोस्वामी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियागिता में पन्ना के अंतरराष्ट्रीय जु-जित्सु खिलाडी एवं प्रशिक्षक इरफान खान के साथ हर्षिता विश्वकर्मा, पीयूष विश्वकर्मा व दीपशिखा डागौर मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर-21 वर्ग में पीयूष विश्वकर्मा 56 किग्रा वर्ग और दीपशिखा डागौर 63 किग्रा वर्ग जबकि सीनियर वर्ग में हर्षिता विश्वकर्मा 45 किग्रा वर्ग और इरफान खान 69 किग्रा वर्ग भाग लेंगे। इन खिलाडियों ने पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। रवाना होने से पूर्व पन्ना बस स्टेशन पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और विजयी होकर लौटने की शुभकामनाएं दीं।
Created On :   8 Oct 2025 5:06 PM IST