Panna News: समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी पंजीयन प्रक्रिया

समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी पंजीयन प्रक्रिया

Panna News: पन्ना जिले में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए अभी तक कुल 22 हजार 490 किसानों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। पंजीयन 10 अक्टूबर तक होंगे। फसल पंजीयन के लिए जिले में तहसीलवार कुल 41 केन्द्र बनाए गए हैं। किसानों से आग्रह किया गया है कि फसल उपार्जन के लिए अनिवार्य रूप से समय पर पंजीयन करा लें जिससे उपार्जन में कोई समस्या नहीं हो। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर और एम.पी. किसान एप पर पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था है जबकि एम.पी. ऑनलाइन एवं कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर प्रति पंजीयन के लिए अधिकतम 50 रूपए शुल्क देकर किसान पंजीयन कराया जा सकता है। भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार कार्ड एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा।

Created On :   8 Oct 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story