- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कन्टेनर से ले जाये जा रहे ३७ नग...
Panna News: कन्टेनर से ले जाये जा रहे ३७ नग भैंस वंशीय पशु पुलिस ने किए बरामद

- कन्टेनर से ले जाये जा रहे ३७ नग भैंस वंशीय पशु पुलिस ने किए बरामद
- अवैध रूप से परिवहन एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
Panna News: बृजपुर थाना की पुलिस द्वारा अवैध रूप से कन्टेनर से ले जाये जा रहे ३७ नग भैंसों को जप्त करते हुए तीन आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाही की गई है। पुलिस द्वारा कंटनेर वाहन भी जप्त किया गया है पुलिस द्वारा मामले में आरोपीगणों शादाब पिता शलाउद्दीन निवासी साऊथ खालापार, मुजफ्फरनगर, मोहम्मद शमीर पिता मोहम्मद शकील निवासी नफीसगंज ठक्कर ग्राम वार्ड जबलपुर, मोहम्मद जुबेर पिता इसरार के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कार्रवाई की जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में थाना बृजपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर पन्ना तिराहा पहाड़ीखेरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान नागौद की तरफ से कांलिजर की ओर आ रहे एक कंटेनर वाहन को रोका गया। कंटेनर वाहन चालक सहित कुल 03 व्यक्ति पाये गये जिनसे पुलिस टीम द्वारा नाम पूँछकर कंटेनर को चेक किया गया। जिसमें 37 नग भैंसे क्रूरूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरे होना पाए गए। पशुओं के मुँह और पैर रस्सियों से कसकर बँधे हुए थे एवं भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक उक्त कंटेनर में ठूँस-ठूँस कर भरे भैंस-पड़ा को सुरक्षित उतरवाकर परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध पशु कूू्ररता एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
इनका रहा सरहानीय योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी पहाड़ीखेरा सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह चन्देल, प्रधान आरक्षक अरूण प्रताप सिंह, प्रदीप हरदेनिया, राजेश अहिरवार, आरक्षक सुधीर अरजरिया अमर सिंह, राम निरंजन कुशवाहा परिहार, रामनिवास गुर्जर, राकेश बघेल, कृष्णकान्त चौरसिया एवं का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   19 July 2025 5:36 PM IST