- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हादसे को आमंत्रण दे रहीं सड़क पर...
Panna News: हादसे को आमंत्रण दे रहीं सड़क पर निकली सरिया, प्रशासन की अनदेखी से राहगीर हो रहे परेशान

- हादसे को आमंत्रण दे रहीं सड़क पर निकली सरिया
- प्रशासन की अनदेखी से राहगीर हो रहे परेशान
Panna News: शहर के व्यस्तम चौराहे कोतवाली थाना के सामने कटरा मोहल्ला की ओर जाने वाली सडक पर निकली हुई लोहे की सरिया लोगों के लिए लगातार खतरा बनीं हुई हैं। यह सरिया किसी भी समय एक गंभीर र्दुघटना का कारण बन सकती है। खासकर तब जब यह चौराहा शहर के सबसे अधिक यातायात वाले मार्गों में से एक है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिन पहले इसी जगह पर एक बड़ा गढ्ढा हो गया था जिसका मरम्मत कार्य किया गया लेकिन यह मरम्मत सही तरीके से नहीं की गई जिसके परिणामस्वरूप सडक़ के अंदर की लोहे की सरिया बाहर निकल आई है। यह सरिया वाहनों के टायर और राहगीरों के पैरों के लिए एक बड़ा जोखिम है।
यह मार्ग विशेष रूप से साप्ताहिक बाजार के दिन बेहद भीड़भाड़ वाला होता है। सैकड़ों लोग जिनमें पैदल चलने वाले और वाहन चालक दोनों शामिल हैं इस रास्ते से गुजरते हैं। निकली हुई सरिया के कारण बाइक सवारों के फिसलने या टायर फटने का खतरा बढ़ गया है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने कई बार इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है लेकिन नगर पालिका या संबंधित विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है क्योंकि उनकी अनदेखी से किसी की जान जा सकती है। इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस खतरनाक स्थिति को ठीक कराए और ऐसी लापरवाही दोबारा न हो यह सुनिश्चित करें।
Created On :   25 Aug 2025 3:12 PM IST