- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खनिज विभाग ने पकड़े रेत से भरे पांच...
Panna News: खनिज विभाग ने पकड़े रेत से भरे पांच टै्रक्टर
- प्रशासन व खनिज विभाग द्वारा बार-बार कार्यवाही करने के बाद
- खनिज विभाग ने पकड़े रेत से भरे पांच टै्रक्टर
Panna News: प्रशासन व खनिज विभाग द्वारा बार-बार कार्यवाही करने के बाद भी रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए ऐसे अवैध रेत का परिवहन करने वाले वाहनों को पकडकर कार्यवाही जाती है लेकिन फिर कुछ समय अवैध परिवहन का क्रम शुरू हो जाता है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाईन चौकी क्षेत्र अंतर्गत बायपास मार्ग एवं इंद्रपुरी कालोनी क्षेत्र में ख्ािनज विभाग के द्वारा सुबह लगभग ०८ बजे कार्यवाही करते हुए पांच ट्रेक्टरों को पकडा गया।
यह भी पढ़े -अद्भुत टेक्निक- गांव की सडक के बीचोंबीच बना दी गई नाली, ग्राम पंचायत फरस्वाहा के ग्रामवासी परेशान
जिस पर पूंछे जाने पर उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। खनिज विभाग ने रेत से ओव्हरलोड टै्रक्टरों को सिविल लाईन चौकी में सुरक्षार्थ रखवाय गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-३५-जेडए-४२०३ चालक गोविन्द पाल पिता मुन्ना पाल, क्रमांक एमपी-३५-जेडबी-६२१२ चालक सुरेन्द्र यादव पिता रामस्वरूप यादव, क्रमांक एमपी-३५-जेडए-९९४७ चालक कल्लन गौड पिता नौखे गौड वहीं दो टै्रक्टर बिना नंबर के थे जिसमें पावर ट्रेक यूरो मॉडल रंग नीला चालक उमेश लोध पिता राम सिंह व स्वराज ट्रेक्टर रंग नीला चालक सूरज पिता बेनी सोनकर शामिल हैं। खनिज विभाग द्वारा उक्त सभी वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें सिविल लाईन चौकी के सुपुर्द किया है। वहीं बीते दिवस भी खनिज विभाग के द्वारा कुछ टै्रक्टर पकडकर सिविल लाईन चौकी पुलिस को सौंपे जाने की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़े -हीरा खदान से प्रांजुल तथा दिव्यांश की चमकी किस्मत, सरकोहा में संचालित दो उथली हीरा खदानों से निकले ६ नग हीरे
Created On :   30 Nov 2024 11:18 AM IST