- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाघिन पी-१४१ का शावक एक सप्ताह से...
Panna News: बाघिन पी-१४१ का शावक एक सप्ताह से लापता, खोजने में जुटा पीटीआर का अमला

- बाघिन पी-१४१ का शावक एक सप्ताह से लापता
- खोजने में जुटा पीटीआर का अमला
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-१४१ का एक शावक पिछले एक सप्ताह से लापता बताया जा रहा है। बाघिन ने आठ माह पहले चार शावकों को जन्म दिया था जिसमें तीन शावक अभी भी मां के साथ हैं। पार्क प्रबंधन द्वारा शावक की खोज के लिए अभियान शुरू किया गया है जिसमें हांथियों का दल पीपर टोला के घास मैदान में तलाश कर रहा है। वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें भी जंगल में उतारीं गईं हैं।
बाघिन पी-१४१ और उसके शावक पर्यटकों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे हैं। एक शावक के गायब होने से पार्क प्रबंधन की चिंता बढ गई हैं। प्रबंधन शावक की सुरक्षित वापिसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं पीटीआर की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की के अनुसार पर्यटक सीजन की शुरूआत में चारों शावक दिखाई दे रहे थे यह शावक अक्सर अपनी मां के साथ अठखेलियां करते हुए नजर आता था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय रहीं हैं।
Created On :   28 March 2025 6:22 PM IST














