- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण हेतु...
Panna News: नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन

Panna News: नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण एवं टीका निवारक बीमारियो की निगरानी एवं रोकथाम हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ एवं वाधवानी एआई के सहयोग से पन्ना जिले के एक स्थानीय होटल में किया गया। यूनिसेफ के संभागीय समन्वयक शिवदत्ता पाराशर द्वारा संबंधित विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के मुख्य बिंदुओं में ग्राम स्तर पर वीएचएसएनडी दिवस के आयोजन का उद्देश्य, राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने, आंशिक टीकाकृत एवं पूर्ण रूप से टीकाकरण से छूटे बच्चो एवं जीरो डोज बच्चों का चिन्हांकन कर कार्ययोजना बनाकर शीघ्र उनको टीकाकृत करने, निर्धारित प्रारूप अनुसार हेडकाउट सर्वे इन सभी पर विशेष प्रकाश डाला गया।
व्हीसीसीएम वरूण दुबे द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित यूविन पोर्टल के बारे में सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही टीकाकृत माताओं एवं बच्चों के यूविन पोर्टल पर डाटा एंट्री में आने वाले गैप के बारे में बताया गया। यूनिसेफ जिला समन्वयक दुष्यंत कुशवाहा द्वारा यूनिसेफ की टीम की समस्ता ब्लॉकों में आयोजित की गई। सीएमएचओ डॉ. आर.पी. तिवारी ने संपूर्ण टीकाकरण को बच्चों के स्वास्थ्य का आधार बताते हुए जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों को वीएचएसएनडी दिवस पर सर्पोटिव सुपरविजन करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता, सीबीएमओ देवेन्द्ररनगर डॉ. अभिषेक जैन, बीएमओ शाहनगर डॉ. सर्वेश लोधी, बीएमओ अमानगंज डॉ. आशीष तिवारी, महिला एवं बाल विकास से सीडीपीओ अशोक विश्वकर्मा, आरआरटी कंसल्टेंट डॉ. सुधीर सोनी, डीसीएम, डीव्हीएसके, आरआईडीएम, डिप्टीएमईआईओ, ब्लाक स्तर से समस्त बीपीएम, समस्त बीसीएम, बीईई, कोल्डी चेन हैंडलर, डाटा एंट्री आपरेटर, यूनिसेफ के ब्लॉक समन्वयक, डबल्यूएचओ के फील्डक मॉनीटर उपस्थित रहे।
Created On :   16 Oct 2025 1:02 PM IST