- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गल्ला मण्डी के सामने दिनभर लगता है...
Panna News: गल्ला मण्डी के सामने दिनभर लगता है जाम, आम जनता परेशान

Panna News: शहर का एक अति व्यस्त मार्ग पहाड़ीखेरा रोड पर गल्ला मंडी के पास यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे स्थानीय निवासियों, यात्रियों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग पहाड़ीखेरा और बृजपुर जैसे क्षेत्रों को जोड़ता है जिससे यहां वाहनों और यात्रियों का आवागमन लगातार बना रहता है। जाम का मुख्य कारण पहाड़ीखेरा और बृजपुर मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों का मनमाना संचालन है। यह बसें सवारियों को चढ़ाने और उतारने के लिए बीच सडक़ पर ही खड़ी हो जाती हैं। जिससे सडक़ का बड़ा हिस्सा अवरुद्ध हो जाता है। बसों के इस अव्यवस्थित ठहराव के कारण अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है और बार-बार जाम लग जाता है। यातायात व्यवस्था में यह अव्यवस्था केवल बसों तक सीमित नहीं है। ऑटो रिक्शा और हाथ ठेला वाले भी यहां यत्र-तत्र खड़े होकर रास्ते को और संकरा कर देते हैं। सडक़ किनारे इन वाहनों के बेतरतीब जमावड़े से स्थिति और बिगड़ जाती है। इस मार्ग पर यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जाने से लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। यह मार्ग शैक्षणिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि महर्षि स्कूल और एसजेएस पब्लिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इसी रास्ते पर संचालित होते हैं।
स्कूल बसें इन बच्चों को लाने-ले जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करती हैं। जाम के कारण स्कूली बच्चों को भी अक्सर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है जिससे न सिर्फ उनका समय बर्बाद होता है बल्कि उन्हें अनावश्यक तनाव भी झेलना पड़ता है। शहर के व्यस्ततम मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस को चाहिए कि वह बसों के लिए निर्धारित स्टॉपेज सुनिश्चित करें और सडक़ पर अव्यवस्थित खड़े होने वाले ऑटो रिक्शा और हाथ ठेलों पर सख्ती से कार्रवाई करें। यात्रियों और स्कूली बच्चों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए इस मार्ग पर एक प्रभावी और स्थायी यातायात प्रबंधन योजना लागू करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। नागरिकों ने मांग की है कि इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को इस रोजमर्रा की परेशानी से मुक्ति मिल सके।
Created On :   16 Oct 2025 12:58 PM IST