- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आबकारी पुलिस ने पकडी ५२४ पाव अवैध...
Panna News: आबकारी पुलिस ने पकडी ५२४ पाव अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

Panna News: नवागत कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर पन्ना जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज क दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पवई थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा कला में बड़ी कार्रवाई की गई। आरोपी रामाधार उर्फ आधार काछी 23 वर्ष व दिनेश काछी उम्र 31 वर्ष के घर की तलाशी में 524 पाव अवैध देशी शराब (९४.३२ बल्क लीटर) जप्त हुई जिसकी कीमत करीब 35 हजार रुपए आंकी गई। आरोपियों को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(२) के तहत गिरफ्तार कर पवई न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल पवई भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आबकारी आरक्षक स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, कौशल्या बाई, सुरेंद्र बुंदेला व जहान सिंह शामिल रहे।
Created On :   15 Oct 2025 12:06 PM IST