Panna News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में बैठक आज

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में बैठक आज

Panna News: स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के खेल कैलेण्डर के अनुसार आगामी ०१ नवम्बर से ०५ नवम्बर २०२५ तक पन्ना में होने वाली ६९वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी के संबध में कलेक्टर सभागार में एक विशेष बैठक आज १६ अक्टूबर को शाम ०५ बजे आयोजित की गई है। उक्त बैठक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की पदेन अध्यक्ष कलेक्अर ऊषा परमार की अध्यक्षता में संपन्न होगी। जिसमें सभी विभाग प्रमुखों, शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों, खेल शिक्षकों एवं छात्रावासों के अधीक्षकों को बैठक में उपस्थित होने के लिए आदेशित किया गया है।

गौरतलब है कि ०1 नवंबर से ०5 नवंबर तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक और बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें प्रदेश के सभी 10 संभागों के 240 खिलाड़ी और 80 अधिकारी शामिल होंगे। इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी पन्ना में पहली बार राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है। बैठक में प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान की तैयारी, खिलाडियों की आवास व्यवस्था, सामूहिक भोजन व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था व आवश्यक तैयारी के संबंध में चर्चा की जाएगी।

Created On :   16 Oct 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story