Panna News: मुरारी बापू की एक दिवसीय कथा सिद्धनाथ में

मुरारी बापू की एक दिवसीय कथा सिद्धनाथ में

Panna News: सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत कुंलगवां-मडैय़न में स्थित श्री रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ में अंतरराष्ट्रीय पूज्यनीय संत मुरारी बापू की एक दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूज्य संत मुरारी बापू जी द्वारा यह कथा श्री राम वनवास के पथ प्रमुख स्थानों में आयोजित हो रही है। श्री राम यात्रा का आयोजन 25 अक्टूबर 2025 से अत्रि मुनि आश्रम चित्रकूट से प्रारंभ हो रही है। इस यात्रा का समापन 4 नवंबर 2025 को कारसेवक पुरम अयोध्या में किया जाएगा। इस दौरान 26 अक्टूबर 2025 को श्रीराम यात्रा सलेहा समीपस्थ रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र सुबह पहुंचेगी। जहां पर सुबह 10 बजे से दोपहर ०2 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा। राम कथा में देश विदेश के 400-500 श्रोताओं के पहुंचने की संभावना है। क्षेत्रीय धर्म प्रेमियों द्वारा कथा को लेकर काफी उत्साहित है कि यह सलेहा क्षेत्र का पहला अवसर होगा जब राम कथा के लिए अंतर्राष्ट्रीय संत एवं आधुनिक तुलसी नाम से सुशोभित पूज्यनीय संत मुरारी बापू यहां पधार रहे हैं जिसको लेकर सिद्धनाथ मंदिर परिसर के समीप तैयारियां जोरों से की जा रही हैं।

Created On :   16 Oct 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story