पन्ना: डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के कब्जे से १२ बोर का अवैध कट्टा, १ जिंदा कारतूस, २ तलवार, १ बका सहित लोहे की छड जप्त
  • बेनीसागर तालाब स्थित रिहायशी मकान में थी डकैती डालने की योजना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। आरोपियों के कब्जे से अवैध कट्टा, कारतूस, तलवार, बका सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि पांच व्यक्ति धरम सागर तालाब रिंग रोड के पीछे भटिया जंगल में छिपे बैठे हैं जिनकी बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह बेनीसागर मोहल्ला निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ सोनू कोहली के घर में डकैती की योजना बना रहे हैं। टीआई रोहित मिश्रा द्वारा मामले से तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर नगर निरीक्षक श्री मिश्रा द्वारा टीम को अलग-अलग दो दलो में विभाजित करके मुखबिर के बताये अनुसार धरमसागर तालाब रिंग राउण्ड रोड के पीछे भटिया जंगल में घेराबंदी की गई।

यह भी पढ़े -डीएपी के स्थान पर एनपीके मिश्रित खाद का करें उपयोग

मौके पर दोनों पुलिस दल के दल प्रभारियों उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय चौकी प्रभारी सिविल लाइन एवं सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय द्वारा अपने-अपने पुलिस दल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो मौके पर 05 व्यक्ति झाडियों के पीछे बैठे दिखे। जैसे ही उक्त व्यक्तियों ने पुलिस टीमो अपने पास आते हुये देखा तो मौके से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर मौके से सभी 05 संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेहियों से नाम पता पूँछकर उक्त सभी संदेही व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से घटना कारित करने हेतु एक अवैध कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, दो धारदार तलवार, एक बका एवं एक लोहे की छड़ बरामद की गई जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोग बेनीसागर मोहल्ला के सरदार गुरविंदर सिंह उर्फ सोनू कोहली के घर में डकैती डालने के उद्देश्य से यहाँ पर एकत्रित हुये थे।

यह भी पढ़े -भाजपा बृजपुर मंडल की बैठक में पहुंचे जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी ने किया पहली बार पहुंचने पर स्वागत

गठित पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी घटना को घटित होने से पूर्व आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपियों वजूद सिंह पिता प्रेम सिंह निवासी मुडऱा बादरा थाना पिपरई जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश, भीम सिंह पिता दातार सिंह पारधी निवासी ज्ञानपुरा गुलगाँव साँची रायसेन मध्य प्रदेश, राहुल बंजारा पिता केश कुमार बंजारा निवासी घूरपुर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, विष्णु बंजारा पिता बसंत बंजारा निवासी घूरपुर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, दुर्योधन पिता अनूप मेंगिया निवासी ज्ञानपुरा गुलगाँव साँची रायसेन मध्य प्रदेश के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में डकैती की योजना बनाने एवं अवैध शस्त्र लिये पाये जाने पर अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़े -क्रय किए गए अमानक स्कंध को वापस न करने पर दर्ज होगी एफआईआर

इनके द्वारा की गई कार्यवाही

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक भगवत मिश्रा, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, अशोक कुमार, जयपाल सिंह, नीरज रैकवार, सतेन्द्र बागरी, आरक्षक नीलेश, अभिषेक यादव, बेटालाल एवं सत्यनारायण का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Created On :   27 Jun 2024 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story