- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीने के पानी के लिए तरस रहे गरीब...
Panna News: पीने के पानी के लिए तरस रहे गरीब बस्ती के लोग

- शहर के वार्ड नंबर 13 एमपीईबी धर्मसागर तालाब
- पीने के पानी के लिए तरस रहे गरीब बस्ती के लोग
Panna News: शहर के वार्ड नंबर 13 एमपीईबी धर्मसागर तालाब के पास स्थित शासकीय आवासों एवं वहां की गरीब बस्ती के निवासी पिछले कई सालों से पीने के पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका को लिखित में शिकायत दी है लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है। एक इंची व्यास वाली पाईपलाईन में विभाग ने 15 कनेक्शन कर दिए हैं जिसकी वजह से सभी घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। निवासियों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी इस समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है।
पीने के पानी की कमी के कारण लोग मानसिक रूप से परेशान हैं क्योंकि उनके पास पानी का कोई दूसरा स्रोत नहीं है। इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर निवासियों ने नगर पालिका अधिकारी से मोटी पाईप लाईन डलवाने की अपील की है ताकि सभी को पीने का पानी मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अधिकारी इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे। इस समस्या के निराकरण के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने जनसुनवाई में व नगर पालिका परिषद में पहुँचकर आवेदन पत्र दिए जिस पर सलीम मोहम्मद, मुबीन खान, अर्जुन सिंह और अन्य निवासियों के हस्ताक्षर हैं। यह दर्शाता है कि यह समस्या काफी समय से लंबित है और निवासियों को न्याय की उम्मीद है।
Created On :   8 Aug 2025 12:54 PM IST