- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सायबर ठगी नशा मुक्ति तथा यातायात को...
पन्ना: सायबर ठगी नशा मुक्ति तथा यातायात को लेकर पुलिस जागरूकता रैली
- वर्तमान समय में लगातार हो रहीं सायबर ठगी
- सायबर ठगी नशा मुक्ति तथा यातायात को लेकर पुलिस जागरूकता रैली
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। वर्तमान समय में लगातार हो रहीं सायबर ठगी, सडक़ दुर्घटनाओं तथा लोगों बढ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए पन्ना पुलिस अधीक्ष सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में जिले की पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में गत २५ जून की अपरान्ह ५ बजे धरमपुर थाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें पुलिस के अलावा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। क्षेत्र के धरमपुर,नया गांव,टिकुरिहा व हरदी इत्यादि गांवो में पहुंची जागरूकता रैली में थाना प्रभारी श्री जादौन ने सायबर ठगी से बचने के लिए लोगो को अंजान व्यक्ति को ओटीपी साझा नही करने, के्रडिड कार्ड की जानकारी नही देने तथा अंजान लिंक तथा एप्लीकेशन को डाउन लोड नही करने की सलाह दी गई साथ ही सायबर ठगी होने पर तुरंत १९३० पर कॉल करने बात कही गई जिससे खात होल्ड किया जा सके। इसके अलावा उन्होने लोगो को नशे की हालत में वाहन न चलाने,हर वर्ष वाहन बीम रिनू करवाने तथा हेलमेट तथ सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए यातायात के नियमो का पालन की सलाह दी गई। उनके द्वारा नशे के दुष्परिणामो के बारे में भी लोगो को समझाया गया। इस रैली में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई अर्जुन सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक अहिरवार, अशोक प्रजापति, आरक्षक जीतेन्द्र मिश्रा एवं मनोज पटेल तथा महिला आरक्षक सविता अहिरवार के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -धरमपुर के मकरी गांव में दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
Created On :   27 Jun 2024 4:20 PM IST