- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन आरोपियों...
पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही
By - Bhaskar Hindi |25 May 2023 1:00 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मडला थाना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरेरा में विद्युत डीपी के पास स्टेट लाइट के उजाले में दिनांक २३ मई २०२३ को जुआ खेल रहे तीन आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपीगणो जालम यादव पिता गोपाल यादव उम्र ३८ वर्ष निवासी दरेरा, धीरेन्द्र यादव पिता जुगराज यादव उम्र २८ वर्ष ग्राम जरूआपुर कोतवाली पन्ना एवं गोविन्द पिता राम दयाल आदिवासी उम्र ३२ वर्ष निवासी दरेरा के कब्जे से २७०० रूपए ताश के ५२ पत्ते तथा चटाई जप्त की गई। पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध धारा १३ जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है।
Created On :   25 May 2023 1:00 PM IST
Next Story