पन्ना: पीयूएमयू शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

पीयूएमयू शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
  • १४ जुलाई रविवार को प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ
  • पीयूएमयू शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। १४ जुलाई रविवार को प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन के नगर के फूला माता मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें उपस्थित सदस्यों में सचिन कुमार द्विवेदी द्वारा नरेश प्रजापति उच्च माध्यमिक शिक्षक को बैठक की अध्यक्षता करने के लिए नाम प्रस्तावित किया गया। जिसका उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया। बैठक में निर्णय पारित किए गए जिसमें विभिन्न राज्यों के ग्रेड-पे की जानकारी संकलित करना एवं एचआर की जानकारी संकलित करना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों के द्वारा रामकृष्ण यादव को सर्वसम्मति से पन्ना ब्लाक का पीयूएमयू शिक्षक संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़े -जिला शिक्षा अधिकारी ने किया हरदी व छतैनी विद्यालय का औचक निरीक्षण

श्रीमती नाजरा खातून को पन्ना तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पन्ना तहसील सचिव श्रीमती दीप माला ताम्रकार का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिला सह सचिव पद के लिए सचिन कुमार द्विवेदी का नाम प्रस्तावित किया गया जिनका सभी उपस्थिजनों ने समर्थन किया। इस दौरान उपस्थित सदस्य सदफ अंजुम कुरैशी द्वारा बताया गया कि सातवें वेतमान की पांचवी किश्त का भुगतान नहीं किया गया जिस पर रक्सेहा प्राचार्य एवं लिपिक से दूरभाष पर सातवें वेतनमान के एरियर्स के संबध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह धंधेरे, महेन्द्र शिवहरे, द्रगपाल प्रजापति, अमित कुमार लोधी, रामनरेश प्रजापति, देवशरण गर्ग, शिव प्रताप सिंह, सुनील कुमार खरे, धीमान चंद्र तालुकदार, बृजनंदन प्रजापति, रामकृष्ण यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़े -स्कूलों मे कंही भवन की कमी कंही शिक्षकों की, शासकीय हाईस्कूल पगरी की स्थिति

Created On :   15 July 2024 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story