- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हांथ भट्टी में बनाई जा रही थी महुए...
पन्ना: हांथ भट्टी में बनाई जा रही थी महुए से कच्ची शराब, आबकारी पुलिस का छापा, ११२ लीटर कच्ची शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से महुए से शराब के निर्माण और विक्रय जाने का किया कार्य कई लोगों द्वारा एक पेशे के रूप में किया जाता है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम का लेकर कार्यवाही की जा रहीं हैं। चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गंज में हांथ भट्टी से शराब बनाए जाने की सूचना पर जिले की आबकारी पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। आरोपी अशोक प्रजापति पिता कंछेदीलाल प्रजापति उम्र २५ वर्ष के रिहायशी मकान पर जब आबकारी पुलिस की टीम ने अचानक दबिश दी तो आरोपी अशोक प्रजापति भट्टी जलाकर कच्ची शराब बना रहा था। जिस पर आबकारी पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ११२ बल्क लीटर हांथ भट्टी महुए की कच्ची शराब जप्त की गई साथ ही १४८ किग्रा महुआ लाहन भी जप्त किया गया। आरोपी द्वारा कच्ची शराब बनाने के लिए उपयोग किए जा रहे उपकरण भट्टी, शराब बनाने के लिए उपयोग किए गए बर्तन, पाईप आदि भी बरामद किए गए तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है।
गंज ग्राम में ही दो अन्य लोगों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
आबकारी पुलिस को गंज ग्राम में ही दो अन्य व्यक्तियों द्वारा महुए की कच्ची शराब बनाने और उसका विक्रय किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी श्रीकांत कोल आदिवासी पिता भूपत कोल उम्र ३३ वर्ष के रिहायशी मकान से १५ लीटर हांथभट्टी से निर्मित शराब और ४० किग्रा महुआ लाहन की जप्ती की गई। इसी तरह आरोपी दिनेश प्रजापति पिता भाई लाल प्रजापति उम्र ३७ वर्ष के रिहायशी मकान और खेत में दबिश देकर लगभग २० लीटर महुए की कच्ची शराब और ७० किग्रा महुआ लाहन जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के तहत पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही में यह रहे शामिल
इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, स्मिता ठाकुर, नम्रता साहू, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, कौशल्या बाई, फूलरानी और सोहेल खान, जितेंद्र कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   21 Sept 2023 3:59 PM IST