- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आजादी का अमृत महोत्सव पर किया गया...
आजादी का अमृत महोत्सव पर किया गया पौधरोपण
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। आजादी के अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इसके साथ आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक पंचायत में 75 पौधौं का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस तरह से ग्राम पंचायत सलेहा में रामस्वरूप पाण्डेय सेवानिवृत शिक्षक मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया इसके उपरांत स्थानिक ग्रामीणों की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया।
इस दौरान ग्राम सरपंच श्रीमती रेखा बाई, पंचायत सचिव कौशलेंद्र चौरसिया, रोजगार सहायक नरेंद्र सिंह एवं ग्राम के पंच उपस्थित हुए। इसी तरह सलेहा समेत ग्राम पंचायत कठवरिया में सरपंच राम प्रकाश आदिवासी एवं कुंज बिहारी पाण्डेय, पुष्पेंद्र सिंह सचिव तथा पंचों की उपस्थिति पर गौशाला परिसर पर किया गया। ग्राम पंचायत नयागांव में सरपंच चंद्र ज्योति पाण्डेय एवं मयंक पाण्डेय, पंचायत सचिव राजकुमार शर्मा, रोजगार सहायक प्रेमचंद तथा ग्राम पंचायत नचने में चंद्रप्रभा सरपंच, राम बहोरी विश्वकर्मा, प्रीतम सिंह सचिव सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए और यह कार्यक्रम सलेहा अंतर्गत भटिया, गंज, माल्हन भमरहा, कुलगवां मडैयन, छिजौरा, धरवारा, हरीरा, कचनारा पंचायतों में किया गया।
Created On :   10 Aug 2023 12:03 PM IST