स्नेहा यात्रा का टिकुरिहा में हुआ स्वागत

स्नेहा यात्रा का टिकुरिहा में हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में तथा उडीसा प्रांत के पुरी धाम से पधारे संत स्वामी शाश्वतानंद सरस्वती की अगुवाई में दिनांक १६ से २६ अगस्त तक सामाजिक समरसता को लेकर निकाली जा रही है स्नेह यात्रा का टिकुरिहा पहुंचने पर आज स्थानीय सरपंच की अगुवाई ग्रामीणो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।आज दिनांक २५ अगस्त अपरान्ह ०४:३० बजे स्नेह यात्रा के टिकुरिहा पहुंचते ही ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाडो व फूलमालाओ से भव्य स्वागत किया गया। सामाजिक समरसता का संदेह देते हुए अपने उद्बोघन में संत श्री ने कहा कि हम सभी ऋषियों की संतान है अत: हमारे बीच ऊँच-नीच का भेदभाव नही होना चाहिए इस दौरान उन्होने लोगो से सुख शान्ति के लिए अपने-अपने घरो में अनुष्ठान इत्यादि करवाने की सलाह दी गई देते हुए उनसे गायत्री मंत्र का भी सामूहिक जाप करवाया गया।

इसके पूर्व स्नेह यात्रा शुभारंभ आज प्रात: विश्रामगंज से हुआ जो आरामगंज,प्रतापपुर,सिंहपुर,भैरहा, सलैया, टिकुरिहा इत्यादि गांवो से होती हुई देर शाम देवगांव पहँुची जहां रात्रि विश्राम के लिए ठहर गई। इस दौरान जगह-जगह स्नेह यात्रा का ग्रामीणो द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। स्नेह यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से जन अभियान परिषद की विकास खण्ड समन्वयक श्रीमती क्षमा खरे,साहिब सिंह चंदेल, सुयश धुरिया,रामपाल सिंह, गायत्री परिवार के फूल सिंह ठाकुर एवं एल.डी.सिंह, सचिव कृष्ण कुमार पाठक, राजू प्रजापति भैयादीन प्रजापति, जी.आर.एस. केशव प्रताप सिंह, एवं रामनरेश गुप्ता,श्रीराम पटेल,परशुराम पटेल, लाला लोध शीतल शुक्ला,प्रमोद पाठक, अवधेश पटेल सहित, बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन अनुराग तिवारी ने किया।

Created On :   26 Aug 2023 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story